Crime News: रूस से एमबीबीएस करने की चाहत... छात्रा ने अपने अपहरण और फिरौती की रची साजिश...शातिर छात्रा की 15 दिन तक तलाश करती रही दो राज्यों की पुलिस... ये मामला है राजस्थान के कोटा का.
जहां विदेश से एमबीबीएस करने की चाहत में छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद की किडनैंपिग और 30 लाख रुपये की फिरौती का सारा षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा काव्या ने खुद ही यू-ट्यूब से रूस में करीब 30 लाख में एमबीबीएस कर लेने की जानकारी ली.इसके बाद दोस्त विजेंद्र प्रताप और हर्षित यादव के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी बनाई और अपने पिता से रुपए ऐंठने का षड्यंत्र रचा.
ये भी पढ़ें: UP Crime: कानपुर में फर्जी IT अफसर गिरफ्तार...गाड़ी पर 'भारत सरकार' लिखवाया, उसी से पकड़ा गया
लेकिन उसकी साजिश उस वक्त फेल हो गई जब उसके पिता इस मामले में एसपी इंदौर को सूचना दे दी.अपहरण और फिरौती की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की, तो मोबाइल लोकेशन इंदौर में मिली.
पुलिस ने छात्रा और उसके साथ नजर आए हर्षित की तलाश में टीमें लगाई. इसी दौरान पुलिस ने दोस्त विजेंद्र को पड़कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि छात्रा ने अपहरण का झूठ बोला है.