Crime News: देश की राजधानी से सटे नोएडा में एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला. महिला के परिवार वालों का आरोप है कि महिला से देहज की मांग की जा रही थी. देहज में फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये नकद की मांग की गई थी.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता करिश्मा के भाई दीपक ने आरोप लगाया है कि महिला ने शुक्रवार को अपने परिवार को फोन किया और उन्हें बताया कि उसके पति विकास ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ मिलकर उसे पीटा है. जब वे उसे देखने उसके घर पहुंचे तो उसे मृत पाया.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में ड्रग्स स्मगलिंग गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने फिल्मी तरीके से यूं बिछाया जाल
जानकारी के मुताबिक करिश्मा की शादी दिसंबर 2022 में विकास से हुई थी. दीपक के मुताबिक, शादी के वक्त दूल्हे के परिवार को 11 लाख रुपये का सोना और एक एसयूवी कार भी दी थी. लेकिन सालों तक विकास का परिवार अधिक दहेज की मांग करता रहा और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
करिश्मा के भाई ने कहा कि करिश्मा ने जैसे ही एक लड़की को जन्म दिया तो उसके साथ और ज्यादा दुर्व्यवहार होने लगा. दीपक ने आरोप लगाया कि करिश्मा के परिवार ने उसके परिवार को 10 लाख रुपये और दिए, लेकिन दुर्व्यवहार नहीं रुका. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और विकास और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस मामले में पुलिस को अन्य घरवालों की तलाश है.