Crime News: 'पति और उसकी गर्लफ्रेंड टॉर्चर करते हैं...', अपने हाथ में ये लाइन लिखकर महिला ने सुसाइड कर लिया. ये मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.
पुलिस ने बताया कि 15 अप्रैल को इंदौर में कविता (40) नाम की एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने महिला के पति और उसकी गर्लफ्रेंड को मतृक को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: एकबार फिर टारगेट किलिंग से दहला जम्मू-कश्मीर, बिहार के युवक को किसने बनाया निशाना?
पुलिस ने मृतक कविता पाटिल के हाथ की लिखावट को सुसाइड नोट माना है. अधिकारी ने कहा, "महिला ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर पेन से मराठी में लिखा था कि उसके पति पंकज पाटिल और उसकी गर्लफ्रेंड नम्रता अकसर उसे पीटते थे और दोनों उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं."
उन्होंने बताया कि इसी 'सुसाइड नोट' के आधार पर पंकज पाटिल और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 (सुसाइड के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज किया गया है.