उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच विवाद में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे CRPF के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस superintendent राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना सोमवार को स्वार थाना क्षेत्र की मसवासी पंचायत के रहमतगंज गांव में हुई जब दो भाई राजेश और कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू जमीन विवाद को लेकर झगड़ रहे थे और वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र (28) ने मामले में दखल दिया.
उन्होंने बताया कि इस बीच पिंटू ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी जिससे धर्मेंद्र के सिर में गोली लगी और वह घायल हो गया. उन्हें उत्तराखंड के काशीपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एसपी ने बताया कि अहमदगंज निवासी धर्मेंद्र दोनों भाइयों का करीबी था. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
UP CRIME: यूपी में तमंचे के दम पर छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार