यूपी के बांदा से एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है. दरअसल कपड़ा बेचने वाले दुकानदार शिव चंद्र करवरिया ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें 50 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने उनकी उंगली काट ली. दुकानदार ने बताया कि एक ग्राहक फ्रॉक खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आया था. और उसने एक फ्रॉक खरीदी और चला गया.
वही ग्राहक अगले दिन शिव चंद्र करवरिया की दुकान पर वापस लौटा और करवरिया को बताया कि उसने जो फ्रॉक खरीदी है वो छोटी है और उसे बड़ी फ्रॉक चाहिए. ये बात सुनकर दुकानदार ने उससे कहा कि बड़ी फ्रॉक के लिए उसे 50 रुपये और देने होंगे. इस बात को सुनकर दोनों के बीच बहस हो गई और ग्राहक ने 50 रुपये देने से इनकार कर दिया.
झगड़े के बीच उस शख्स ने करवरिया के बाएं हाथ की उंगली काट ली.इसके साथ ही उस व्यक्ति ने उसके बेटे पर भी हमला किया. और कपड़े दुकान से बाहर निकालकर सड़क पर फेंक दिए और भाग निकला.इस हादसे के बाद घायल करवरिया ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
Muzzafarnagar में बिल्डिंग गिरने से हादसा...कई लोग मलबे में दबे, अब तक 12 को निकाला