Cyber attack: भारतीय वायुसेना के इंटरनल सिस्टम पर साइबर अटैक हुा है. हैकर्स वायुसेना के संवेदनशील डेटा को चुराना चाहते थे. हालांकि हैकर्स कौन था इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उसके तरीके को एक्सपर्ट ने पकड़ लिया. हैकर्स ने गूगल की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बनाए गले ओपन सोर्स मालवेयर का इस्तेमाल कर अटैक किया था. हालांकि वायुसेना की जरूरी सूचनाओं को पता लगाने में नाकामयाब रहे. ओपन सोर्स मालवेयर सार्वजनिक तौर पर मौजूद है.