दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो बदमाशों ने सिविल ड्रेस में मौजूद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला की चेन लूट ली. इलाके के नेहरू पार्क में उस वक्त इंस्पेक्टर विनोद बडोला इवनिंग वॉक कर रहे थे. इस दौरान दो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया और मुक्का मार कर चेन छीनने की कोशिश की. इंस्पेक्टर विनोद ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली और धमकी देने लगे. इसके बाद बदमाशों ने इंस्पेक्टर के गले में लटक रही चेन को तोड़ा और भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश ने उनकी नाक पर मुक्का मारा था जिससे उनकी नाक से खून निकलने लगा और उन्होने हार नहीं मानी और बदमाशों का पीछा किया. पीछा करते हुए वो एक बदमाश को दबोचने में कामयाब हो गये जबकि दूसरा बदमाश फरार होने की कोशिश में पार्क में ही छिप गया. इंस्पेक्टर ने 112 नंबर पर फोन किया और पीसीआर को सूचना दी साथ ही स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया. हालांकि पुलिस के पहुंचने तक उन्होने बदमाश को नहीं छोड़ा