दिल्ली के नेब सराय में पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझा रही है. दरअसल, एक 36 वर्षीय शख्स की मौत का मामला सामने आया है. DCP South District, Ankit Chouhan ने बताया, "नेब सराय पुलिस स्टेशन में एक कॉल प्राप्त हुई जिसमें किसी ने बताया कि उसके भाई से कोई मिलने आया था जिसके बाद उसके भाई ने खुद को गोली मार ली...मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि खुद को गोली मारने वाले शख्स का नाम बृज सचदेवा है जिसकी उम्र तकरीबन 36 साल है."
पुलिस के मुताबिक, बृज सचदेवा ऑटो चलता था है और हाल ही में उसकी जॉब चली गई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारी हर एंगल से इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं और इसके लिए सभी से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पुलिस मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्डिंग आदि की भी जांच कर रही है. वहीं इस मामले के बाद से ही बृज सचदेवा के परिजनों में शोक की लहर है और मामले की त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं.
Delhi Crime: दिल्ली के रोहिणी में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, ऐसे हुआ मामले का खुलासा