दिल्ली में एक 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामले ने हड़कंप मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने दोस्तों के साथ पीतमपुरा इलाके के एक रेस्टोरेंट गया था जहां किसी विवाद की वजह से रेस्टोरेंट स्टाफ ने उसे चाकू मार दिया.
दिल्ली में एक 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामले ने हड़कंप मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने दोस्तों के साथ पीतमपुरा इलाके के एक रेस्टोरेंट गया था जहां किसी विवाद की वजह से रेस्टोरेंट स्टाफ ने उसे चाकू मार दिया. ये घटना 20 फरवरी की बताई जा रही है. मृतक की पहचान जतिन के रूप में हुई है जो दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके का निवासी बताया जा रहा है.
बताया गया कि रेस्टोरेंट स्टाफ के साथ कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया जिसके बाद जतिन के सीने पर चाकू से वार किया गया वहीं उसके दो दोस्त भी घायल हुए. पुलिस ने बताया कि हॉस्पिटल ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और रेस्टोरेंट मालिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
UP Crime: नोएडा में रास्ता नहीं देने पर शख्स को किया पीट-पीटकर घायल, दिखाई रिवॉल्वर और...