Delhi : राजधानी के चिराग दिल्ली इलाके में पिता और बेटे की छुरा गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार शाम को चार-पांच लोगों ने आपसी रंजिश की वजह से बाप-बेटे की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी. सूचना पाकर पुलिस और फॉरेनसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है. डीसीपी अंकित चौहान ने एक प्रेस रिलीज में बताया, "मृतक जय भगवान पर मालवीय नगर थाने में कई केस दर्ज हैं जिसमें मर्डर, हत्या का प्रयास और स्नैचिंग भी शामिल हैं." बताया गया कि, मृतक जय भगवान केबल का काम करता था.
Haryana Crime: हिसार में प्रोफेसर और उनकी बेटी पाए गए मृत, पुलिस मामले की जांच में जुटी