Delhi Crime: राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दिल्ली में इंडिया गेट के आउटर सर्किल पर एक आइसक्रीम वेंडर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बारे में पुलिस को देर शाम जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में ‘लिव-इन-पार्टनर’ की हत्या कर अलमारी में छिपाई लाश, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक की पहचान प्रभात के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के हमदर्द नगर का रहने वाला है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रभात आइमक्रीम बेच रहा था, तभी एक शख्स से रुपए को लेकर विवाद हो गया.इसके बाद शख्स ने आइसक्रीम वेंडर को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान की जा रही है, CCTV की मदद से उसका सुराग तलाशने की कोशिश जारी है.