दिल्ली के त्रिलोकपुरी में कथित तौर पर चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. कथित तौर पर इलाके में दो अन्य लोगों को भी चाकू मारे जाने की खबर है और दोनों ही घायल बताए जा रहे हैं. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्व गुप्ता के मुताबिक, "पुलिस को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से इन्फॉर्म किया गया कि एक घायल व्यक्ति को यहां भर्ती किया था जिसकी मौत हो गई है."
फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि, बुधवार दोपहर में दो अन्य लोगों को भी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था और अब उन्हें हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों की जांच में जुटी है.
VIDEO: बच्चा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, पुलिस फिर भी मारती रही...