फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर हुई बहस के बाद अपने बेटे की हत्या करने का मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सामने आया है. बेला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ पिता काकड़े द्वारा फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर बेटे सूरज ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद काकड़े ने सूरज पर स्टील की रॉड से वार कर दिया... सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया.’’ घटना के बाद आरोपी रामराव काकड़े को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पिता-पुत्र दोनों शराब के नशे में थे.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पिपरा गांव में घटी और अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि काकड़े के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Cash in Washing Machine: वॉशिंग मशीन में छिपाया था कैश, ED ने रेड में बरामद किए 2.54 करोड़ रुपये