Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में चोरी के शक में नाबालिग के साथ हदें पार कर दी गई. नाबालिग को पहले बांधा गया फिर निर्वस्त्र का पिटाई की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का बाद बवाल मच गया. इस मामले में फिरोजाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो फिरोजाबाद जिले के रामगढ क्षेत्र का है. एसपी सर्वेश कुमार के मुताबिक चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पोल से बांध कर पीटा गया. वीडियो सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को छुड़ाया.
बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. पिटाई के बाद वह काफी डरा हुआ है. पुलिस लगातार उसकी काउंसलिंग कर रही है. उसकी बांह और पीठ पर काफी चोंट आई है. फिरोजाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है.
भारत के बाहर डॉ. बी आर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण कहां होगा? 'Statue Of Equality' है नाम