दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर से कैदियों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. जेल सूत्रों के मुताबिक़ शौचालय जाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई और सुए से भी हमला किया गया.
तिहाड़ जेल में फिर से कैदियों के बीच झड़प
जेल में अपना दबदबा कायम रखने को लेकर ये दोनों गुट आपस में भिड़े जिसके बाद देखते ही देखते गैंगवार शुरू हो गया. कैदियों के शोर मचाने के बाद जेल वॉर्डन मौके पर पहुंचे और घायल कैदियों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
शौचालय जाने को लेकर हुआ गैंगवार
बता दें कि घायल कैदियों की पहचान दुर्गेश, दीपक, धीरज और दिनेश के रूप में हुई है.आपको बता दें कि देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में इस तरह की घटना पहली बार सामने नहीं आई है.
घायल कैदियों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया
इससे पहले भी कई मौकों पर इस तरह के गैंगवार का वाकया देखा गया है.ऐसी ही एक घटना साल 2023 में हुई थी जिसमें तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी देखें: बिहार में गिरफ्तार महिला का शव थाने में लटका मिला