Crime in Uttar Pradesh: पहले जमकर पीटा था और बाद में थूक चटवाया था. इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में मर्डर हो गया. दरअसल, गाजीपुर के गैंगस्टर विशाल यादव को शक था कि नन्दन उर्फ छोटू यादव नाम का युवक उसकी बहन से प्यार करता था. इसी शक के चलते विशाल यादव ने नन्दन को बुरी तरह पीटा और थूक चटवाया था. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए बाद में नन्दन उर्फ छोटू यादव ने गैंगस्टर विशाल यादव की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने नन्दन समेत तीन लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: