भारतीय मूल की एक महिला की ऑस्ट्रेलिया में हत्या का समाचार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के माता-पिता की मानें तो दामाद ने उनकी बेटी की हत्या करने के जुर्म को कबूल कर लिया है.
खबर है कि पति ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौट आया है. दरअसल, भारतीय मूल की चैतन्य मधागनी (36), हैदराबाद की निवासी थीं जिनका शव सड़क किनारे व्हीली बिन में पाया गया. चैतन्य मधागनी अपने पति और बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं.
हैदराबाद के उप्पल विधायक बंडारी लक्ष्मा रेड्डी ने शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय को लेटर लिखा है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के कार्यालय को भी इस बाबत सूचना दी गई है. महिला के माता-पिता से भी हैदराबाद के उप्पल विधायक बंडारी लक्ष्मा रेड्डी ने मीटिंग की.
UP Crime: SBSP की महिला नेता की बेरहमी से हत्या, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज