हाथों में मेहंदी...लाल सूट...काला चश्मा और खुद ड्राइव करके ब्लैक स्कॉर्पियो से वेडिंग वेन्यू तक पहुंचना...लेडी डॉन अनुराधा के इस दबंग अंदाज से हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, गैंगस्टर काला जठेड़ी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच लेडी डॉन अनुराधा से शादी कर रहे हैं. दोनों की शादी दिल्ली के मटियाला, द्वारका में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है.
शादी में सुरक्षा के लिए 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, चार राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों भी पैनी नजर रखे हुए हैं. शादी में बार कोड दिखाने और मेडल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही मेहमानों की एंट्री मिलने की बात कही जा रही है. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें पहले ही शादी समारोह स्थल का मुआयना कर चुकी हैं.