Triple Murder: लखनऊ के मलिहाबाद थाना इलाके में शुक्रवार 2 फरवरी को संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके 17 साल के बेटे समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी है.
पुलिस आयुक्त एस.बी.शिरोडकर ने मीडिया को बताया कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर इलाके में रिश्तेदारों के बीच संपत्ति विवाद था. जिसके चलते एक पक्ष के कुछ लोगों ने एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतकों की पहचान फरहीन खान (40), उसके बेटे हंजला (17) और हंजला के चाचा मुनीर अहमद उर्फ ताज (50) के रूप में की गई. बता दें कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
पुलिस ने मलिहाबाद थाने में मुख्य आरोपी सिराज अहमद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी देखें: अमेरिका के Ohio में भारतीय छात्र श्रेयस की मौत, जानें पूरा मामला