मध्य प्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस superintendent अमित सांघी ने बताया कि महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर सिर में गोली मारी गई. बताया गया कि , 'गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.'
ईशा नगर कस्बे के निवासी गुप्ता ने 2023 का विधानसभा चुनाव बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे. गुप्ता के निजी सुरक्षाकर्मी अब्दुल मंसूरी ने कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने गोली मार दी. मंसूरी ने कहा कि जब तक वह जवाबी कार्रवाई कर पाते, तब तक हमलावर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकता है. बसपा नेता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे.
Revanth Reddy: कांग्रेसी CM ने पीएम Modi को बताया 'बड़ा भाई', गुजरात मॉडल की तारीफ में पढ़ें कसीदे