MP Crime News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक पारिवारिक समारोह में म्यूजिक बंद करने और डांस करने से रोकने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजकुमार कोल को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है.
कोठी पुलिस थाने के प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि राजकुमार के भाई राकेश ने अपने घर पर एक समारोह आयोजित किया था, जिस दौरान संगीत बजाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि राकेश ने बाद में संगीत बंद कर दिया लेकिन आरोपी डांस करते रहना चाहता था.
अधिकारी ने कहा कि भाइयों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर राजकुमार ने कथित तौर पर राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया और बाद में उसे एक पुलिया के पास से पकड़ लिया गया, जहां वह छिपा हुआ था.
Lok Sabha Polls: नुसरत जहां का पत्ता कटा, कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को TMC का टिकट