Mumbai Crime: मुंबई में प्रेमिका की पति को पीट-पीटकर मार डालने की खौफनाक घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि एक 34 साल के व्यक्ति ने अपनी कथित गर्लफ्रैंड के पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को खदान में फेंक दिया. जांच के बाद पुलिस ने शव को कांदिवली इलाके से बरामद किया और शनिवार को आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक वह पीड़ित की पत्नी के साथ रिलेशनशिप में था.
समता नगर पुलिस स्टेशन के मुताबिक, 34 वर्षीय आरोपी रवींद्र सूर्यमणि गिरि ने 34 वर्षीय योगेश कांबले पर हमला किया, जो एक मजदूर था। एक दिसंबर को सिर पर चोट के निशान के साथ शव खदान में मिला था.
समता नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण राणे के मुताबिक “यह स्पष्ट था कि उस व्यक्ति की मृत्यु किसी दुर्घटना से नहीं हुई थी, हालांकि हमने शुरू में एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन हमने पहले दिन से ही मामले की हत्या के मामले के रूप में जांच की, ”