Nafe Singh Rathi Murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रहे नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज किया है. जिन लोगों का नाम FIR में है. उनमें-
- BJP के पूर्व विधायक नरेश कौशिक
- नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मवीर राठी
- कर्मबीर राठी के बेटे कमल
- नगर परिषद की मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी
- पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार
- पूर्व मंत्री मांगेराम के पोते गौरव राठी
- 5 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है
ये FIR नफे सिंह राठी के सुरक्षाकर्मी और उनके भांजे संजय के बयान पर दर्ज की गई है.
हत्याकांड की वजह क्या?
इतना ही नहीं इस हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह भूमि विवाद बताया जा रहा है. हत्याकांड से कुछ देर पहले की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें हमलावर राठी की फॉर्च्युनर गाड़ी का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफेद रंग की आई-20 कार में बैठे हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी हमलावरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathi की हत्या पर हरियाणा की सियासत में उबाल, Bhupinder Singh Hooda ने सरकार पर दागे सवाल