UP: आगरा में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्ते को लेकर हुए विवाद के बाद कुत्ते के मालिक ने पड़ोसी युवक की सरियों से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम विवाद के बाद हत्या की ये घटना हुई.
मृतक की पहचान जैकी बघेल के तौर पर की गई है और हमलावरों ने युवक के सिर पर सरियों से वार कर दिए. पुलिस ने बताया कि हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में आगरा की विजय नगर कॉलोनी में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर में बदमाशों ने घुस कर उन पर हमला कर दिया जिससे इसमें उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.
UP Crime: हैवानियत की सारी हदें पार! आगरा में कारोबारी की हत्या करके पत्नी को...