Nuh Encounter: हरियाणा के नूंह में मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर शाकिर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) और नूह पुलिस (Nuh Police) ने जॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में गैंगस्टर को 2 गोलियां लगीं. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.
गैंगस्टर शाकिर पर दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोप है. करीब 11 साल से दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके साथ ही बदमाश डेढ़ दर्जन से ज़्यादा संगीन वारदातों में भी शामिल रहा है. ये बदमाश पहले चार बार मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर हमला कर चुका है.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala की मां की प्रेग्नेंसी पर ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, फैंस आए फैमिली के सपोर्ट में