प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेन्द्र पटेल भी इस दौरान पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी के न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाने की भी बात कही जा रही थी.
रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, 700 से ज़्यादा स्थान पर लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े हैं... विकसित भारत के लिए हो रहे नव निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है... इस 2024 में अब तक 11 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है... आज रेलवे के 85,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है."
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों से मांग थी की माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक होने चाहिए... लेकिन कांग्रेस के राज में यह प्रोजेक्ट लटकता, भटकता और अटकता रहा.