Mumbai Crime: शिवसेना-यूबीटी के नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की 'फेसबुक लाइव' के दौरान सनसनीखेज हत्याकांड की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को सौंप दी गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि एक स्थानीय 'सामाजिक कार्यकर्ता' ने अभिषेक की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
40 साल के अभिषेक पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व पार्षद थे. विनोद को उद्धव ठाकरे का करीबी भी बताया जाता है.
बोरीवली (पश्चिम) की आईसी कॉलोनी में स्थित मौरिस नोरोन्हा के ऑफिस में गुरुवार शाम को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को अभिषेक के पेट और कंधे में गोली मारते हुए देखा जा सकता है.
क्राइम ब्रांच की जांच कई पहलुओं पर केंद्रित होगी, जिसमें नोरोन्हा को हथियार कैसे मिले और उसे हथियार किसने मुहैया कराये, घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में तो नहीं था और घोसालकर को जब गोली मारी गयी तो उस वक्त वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी शामिल है.
Mumbai में सनसनीखेज वारदात, Facebook LIVE के दौरान शिवसेना नेता को मारी गोली, देखिए भयानक video