Oral Sex से किया इनकार तो दोस्तों ने ले ली जान...Rajasthan में 2 शराबियों ने किया कांड!

Updated : Mar 08, 2024 14:35
|
Editorji News Desk

Oral Sex: शराब पीने के बाद दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त से ओरल सेक्स की डिमांड कर दी. इनकार करने पर उसे पीट-पीटकर मार डाला...और फिर शव को रास्ते में फेंक कर चंपत हो गए. ये मर्डर मिस्ट्री राजस्थान के बारां जिले से सामने आई. हालांकि हत्या के 9 दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया. और जैसे ही ये सूचना दूसरे आरोपी को लगी तो उसने जहर खा लिया...लेकिन उसकी जान नहीं गई, वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. 

40 साल के ओम प्रकाश बैरवा की हत्या 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को नौ दिन पहले 26 फरवरी को 40 साल के ओम प्रकाश बैरवा नाम के व्यक्ति का शव बारां शहर में एक सूखे तालाब से मिला था. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की तो पता चला ओम प्रकाश उस दिन अपने दो दोस्तों के साथ था. पुलिस ने उन दोस्तों का पता लगाया. 32 साल के मुरलीधर प्रजापति को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सुरेंद्र यादव को जब पुलिस गिरफ्तार करने जाने लगी तो पता चला कि उसने जहर खाकर सुसाइड की कोशिश की है. परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

शराब पीने के बाद ओरल सेक्स की डिमांड
बारां के पुलिस अधीक्षक (SP) राज कुमार चौधरी के मुताबिक, आरोपी मुरलीधर प्रजापति ने उन्हें बताया कि 26 फरवरी को ओम प्रकाश उनके साथ था. तीनों ने मिलकर पहले शराब पी. फिर मुरलीधर और सुरेंद्र ने ओम प्रकाश से कहा कि वो उनके साथ ओरल सेक्स करे. ओम प्रकाश ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर ओम प्रकाश को जमकर पीटा. इस कारण ओम प्रकाश की मौत हो गई. दोनों ने मिलकर फिर उसके शव को सूखे तालाब में जाकर फेंक दिया.बारां शहर पुलिस थाना प्रभारी राम विलास ने बताया कि मुरलीधर प्रजापति सड़क किनारे एक ढाबा चलाता था, जबकि दूसरा आरोपी दिहाड़ी मजदूर है. सुरेंद्र का फिलहाल इलाज चल रहा है. ठीक होते ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. मामले में आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: शादी से एक दिन पहले जिम ट्रेनर की हत्या, पिता ने ही चेहरे और सीने पर किए 15 वार

Rajasthan

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?