Odisha News: विदेशी महिला पर्यटक का यौन उत्पीड़न करने वाले एक मंदिर के पुजारी को कोर्ट 18 महीने कैद की सजा सुनाई है. पूरा मामला है ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का. यहां श्री लिंगराज मंदिर के ‘सेवायत’ (पुजारी) को एक विदेशी महिला पर्यटक का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कोर्ट ने 18 महीने कैद की सजा सुनाई.
कोर्ट ने न्याय में नहीं की देरी
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैसला सुनाने में देरी नहीं है और अपराध होने के बाद एक महीने में ही फैसला सुना दिया. दोषी की पहचान कुंदन महापात्रा के रूप में हुई है.
स्वीडन की पर्यटक का उत्पीड़न
दोषी कुंदन महापात्रा ने स्वीडन की पर्यटक का 19 फरवरी को उस समय यौन उत्पीड़न किया था, जब वह यहां 11वीं सदी के लिंगराज मंदिर के पास अकेली घूम रही थी. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुजारी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने केवल चार दिन (23 फरवरी) में आरोप पत्र दायर किया और मुकदमे की सुनवाई 26 फरवरी को शुरू हुई.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के नेब सराय में ‘टैरो कार्ड रीडर’ के साथ बलात्कार, अरोपी की तलाश में जुटी पुलिस