एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में विशाल राहुल उर्फ कालू का नाम सामने आया है जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विशाल पर आरोप है कि उसने हरियाणा के रोहतक में लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर एक बुकी की हत्या की थी. खबर है कि विशाल राहुल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है और उसने 10वीं तक पढ़ाई की है...कालू पर फायरिंग और बाइक चोरी से जुड़े पांच से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है.
बताया गया कि कालू पर गुरुग्राम के साथ ही दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं. एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले का CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें विशाल राहुल गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं इस मामले में अब हरियाणा पुलिस भी एक्टिव हो गई है और छानबीन में जुटी है. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम भी सामने आया है.
वहीं पुलिस कई टीमें बनाकर इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. खबर है कि रविवार को सबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई.
Salman Khan Threat: सलमान खान के दुश्मनों की तस्वीर सामने आई