VIDEO: दो बहुओं ने सास को मरने तक पीटा...कराहती रही बुजुर्ग, उकसाते रहे लोग !

Updated : Apr 18, 2024 21:54
|
Editorji News Desk

Gwalior News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां देवरानी और जेठानी ने मिलकर अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में बहू और बेटे समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है.

पूरा मामला पिपरीपुरा गांव का है. यहां मुन्नीबाई नाम की बुजुर्ग महिला का अपने ही घर में दोनों बहुओं सावित्रीबाई और चंदाबाई से विवाद हो गया था. जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. और दोनों बहुओं ने मिलकर सास की हत्या कर दी. इस दौरान बुजुर्ग महिला करहाती रही लेकिन मौके पर मौजूद किसी भी शख्स ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है. 

2 दिन तक तड़पती रही बुजुर्ग
जिस दिन ये झगड़ा हुआ, उस दिन छोटी बहू चंदा बाई के मायके पक्ष के लोग भी पिपरीपुरा गांव पहुंचे हुए थे. झगड़े के दौरान देवरानी और जेठानी ने मिलकर सास को जमीन पर पटक लिया और उनके साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी. पत्थर भी पटके. घर के अंदर दरवाजा बंद करके सास मुन्नी देवी के साथ बेरहमी में से मारपीट की गई. इसके बाद सड़क पर पटक कर भी मुन्नी देवी को बुरी तरह पीट-पीटकर कर घायल कर दिया. दो दिन तक घायल बुजुर्ग महिला घर पर ही तड़पती रही. 

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम
सूचना मिली तो पुलिस ने मेडिकल करवाकर घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. 9 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर मुन्नी देवी की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छोटी बहू और उसके परिजनों समेत मुन्नी देवी का बड़ा बेटा धर्मेंद्र भी मुन्नी देवी को पीटते हुए नजर आए. 

3 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश 
इसके बाद पुलिस ने FIR में धारा 302 बढ़ाते हुए मृतका मुन्नी देवी के बड़े बेटे धर्मेंद्र, बड़ी बहू सावित्री समेत छोटी बहू चंदाबाई, छोटी बहू के पिता अमर सिंह समेत चंदाबाई के दो भाई अजय और विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि अन्य तीन आरोपियों की तलाश भी अभी जारी है.

ये भी पढ़ें: Road Show के दौरान नाराज हुए मुख्यमंत्री, सब कुछ बीच में छोड़कर निकले...VIDEO वायरल

Gwalior

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?