Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए भयावह रेप केस के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस ने एक ऑटो चालक समेत पांच को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी, वहां का सीसीटीवी फुटेज निकालने पर मामले का खुलासा हुआ.
जानकारी के मुताबिक ऑटो ड्राइवर की पहचान 38 साल के राकेश के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग लड़की पैदल चलकर मदद मांगती दिख रही थी.
उज्जैन नाबालिग रेप मामले पर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि "हमें पता चला है कि लड़की सतना की है. नाबालिग लड़की के संपर्क में आए एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है."
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पीड़िता जीवन खीरी में एक ऑटो में सवार हुई थी, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी बरामद किया गया था. बाद में ऑटो पर खून के धब्बे भी पाए गए और ऑटो की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
उज्जैन की पीड़ित बालिका सतना की रहने वाली बताई जा रही है. सतना में 24 तारीख को गुमशुदगी दर्ज हुई थी. माना जा रहा है कि वो बस या ट्रेन के माध्यम से उज्जैन पहुंची थी.
उज्जैन में 12 साल की किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. दरिंदे यहीं नहीं रुके और पीड़िता को लहुलूहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता भटकती रही और मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया और लोग दुत्कारते रहे.
लहुलूहान हालत में बच्ची रास्तों में पैदल घूमती रही और उसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बाद में आश्रम के एक आचार्य ने उसे किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया. महाकाल की नगरी में हुए इस शर्मनाक कृत्य के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई. घटना के बाद पीड़त बच्ची किसी तरह उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के पास निर्वस्त्र हालत में पहुंच गई. आश्रम के आचार्य की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे गमछा पहनाया. मामले की सूचना मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. बच्ची की हालत अब ठीक है.