Ujjain Rape Case: उज्जैन रेप केस में पुलिस के हाथ खाली, ऑटो ड्राइवर समेत पांच से हो रही पूछताछ

Updated : Sep 28, 2023 14:01
|
Editorji News Desk

Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए भयावह रेप केस के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस ने एक ऑटो चालक समेत पांच को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए पैदल चली थी, वहां का सीसीटीवी फुटेज निकालने पर मामले का खुलासा हुआ.

जानकारी के मुताबिक ऑटो ड्राइवर की पहचान 38 साल के राकेश के रूप में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग लड़की पैदल चलकर मदद मांगती दिख रही थी.

उज्जैन नाबालिग रेप मामले पर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि "हमें पता चला है कि लड़की सतना की है. नाबालिग लड़की के संपर्क में आए एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर समेत पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है."

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि पीड़िता जीवन खीरी में एक ऑटो में सवार हुई थी, जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी बरामद किया गया था. बाद में ऑटो पर खून के धब्बे भी पाए गए और ऑटो की फॉरेंसिक जांच की जा रही है.

उज्जैन की पीड़ित बालिका सतना की रहने वाली बताई जा रही है. सतना में 24 तारीख को गुमशुदगी दर्ज हुई थी. माना जा रहा है कि वो बस या ट्रेन के माध्यम से उज्जैन पहुंची थी.

ये है पूरा मामला

उज्जैन में  12 साल की किशोरी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. दरिंदे यहीं नहीं रुके और पीड़िता को लहुलूहान हालत में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता भटकती रही और मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया और लोग दुत्कारते रहे.

Bengaluru Traffic : 5 घंटे थमी रही बेंगलुरु शहर की रफ्तार, जाम इतना लंबा कि स्कूली बच्चे रात को घर पहुंचे

लहुलूहान हालत में बच्ची रास्तों में पैदल घूमती रही और उसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बाद में आश्रम के एक आचार्य ने उसे किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया. महाकाल की नगरी में हुए इस शर्मनाक कृत्य के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई. घटना के बाद पीड़त बच्ची किसी तरह उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम के पास निर्वस्त्र हालत में पहुंच गई. आश्रम के आचार्य की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसे गमछा पहनाया. मामले की सूचना मिलने के बाद उज्जैन पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया. बच्ची की हालत अब ठीक है.

Ujjain

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?