ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में 19 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Additional Deputy Commissioner of Police अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि, "थाना रबूपुरा क्षेत्र के खेरली भाव गांव में एक बारात आई थी, बारात में अट्टा गांव के रहने वाला जीशान दूल्हा पक्ष की तरफ से आया हुआ था. उन्होंने बताया कि शादी में दुल्हन के चचेरे भाई दानिश ने हर्ष फायरिंग की और पास मे ही खड़े जीशान को गोली जा लगी, उसे अत्यंत गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है."
उन्होंने बताया कि इस मामले में जीशान के परिजनों की शिकायत पर दानिश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानिश अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था। इस घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा पंडाल खाली था.
Haryana: बॉर्डर पर उपद्रव करने वाले किसानों के पासपोर्ट-वीजा होंगे रद्द! एक्शन में सरकार