उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में युवक और युवती के शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव में वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक का शव मिला. थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी के मुताबिक, "यह लव अफेयर से जुड़ा मामला लग रहा है."
उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ही ग्वारी गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, परिवार दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे और संभवत: इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया होगा.
शवों के पास कीटनाशक के डिब्बे पड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है. युवती के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह तीन महीने से दिल्ली में अपनी बहन के घर पर रह रही थी, और एक अप्रैल को वहां से लापता हो गई थी. लापता होने की जानकारी होने पर जब परिजन युवक के परिवार के पास उसके बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे तो बताया गया कि वह रुद्रपुर में किसी कंपनी में काम करता है. हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने उन दोनों के शव खेत से बरामद किये.