यूपी ATS ने सोमवार को करीब नौ किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. खबर है कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों के तार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं. गिरफ्तार किए गए मुकेश कुमार और दीपेंद्र कुमार नेपाल से अफीम को लखनऊ ले जा रहे थे कि उसी दौरान पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. अफीम की तस्करी कार के जरिए की जा रही थी.
मुकेश कुमार और दीपेंद्र कुमार बिहार के चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी का काम कर रहे हैं. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों के खिलाफ रकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
Haryana: जींद में 146 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद, दो गिरफ्तार