उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में SBSP की महिला नेता की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीनी रंजिश की वजह से महिला नेता नन्दिनी राजभर की हत्या की गई. संतकबीरनगर में नन्दिनी राजभर महिला सभा की प्रदेश महासचिव का पद संभाल रहीं थीं.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाल बिजेंद्र पटेल को जिले से हटाया गया है. खबर है कि थाने के सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जाने की बात कही जा रही है.
मृतक महिला के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है.
संतकबीरनगर के डीघा गांव में हत्या की इस वारदात के बाद से ही लोग दहशत में हैं. बस्ती रेंज के IG ने एडिशनल एसपी बस्ती को जांच सौंपने का आदेश दिया है और SIT का गठन किया गया है.
Haryana Crime: हिसार में प्रोफेसर और उनकी बेटी पाए गए मृत, पुलिस मामले की जांच में जुटी