यूपी के बिजनौर जिले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक नगीना थाना क्षेत्र में विवाद सुलझाने गये एक व्यक्ति की उसके दामाद ने नल के हत्थे से मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "नाईवाला बढ़ापुर निवासी टीकम (65) के परिवार का नगीना के फतेहपुर निवासी दामाद मोनू से विवाद चल रहा था...शनिवार देर शाम टीकम फतेहपुर में मोनू को समझाने उसके घर गए थे तभी दोनों में बहस हो गयी। मोनू अपने ससुर टीकम के सिर में नल के हत्थे से हमला कर फरार हो गया, टीकम की मौके पर ही मौत हो गई."
पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की भी बात कही. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में आरोपी दामाद के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.
Haryana Crime: हैवानियत की सारी हदें पार! लव मैरिज करने वाले शख्स की हत्या कर पिता के काटे दोनों हाथ