ग्रेटर नोएडा के बिरौंडी गांव में बृहस्पतिवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि शाम करीब पांच बजे जब ललित बंसल (55) अपनी पत्नी शशि बंसल (50) के साथ घर पर थे तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उन्होंने बताया, ‘‘इसी बीच ललित ने अपनी पत्नी को गोली मार दी’’
सिंह ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी को 30 साल हो चुके हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति फरार है और चार टीम उसकी तलाश कर रही है.
Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल दो रुपये सस्ता, मोदी सरकार का बड़ा फैसला