उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गोश्त खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ये घटना थरियांव थाना क्षेत्र के सराय कस्बे में गुरुवार को हुई. बताया गया कि गोश्त खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दुकानदार के चाकू से हमला कर एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी.
फतेहपुर के Police Officer उदय शंकर सिंह ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के सराय कस्बे में बृहस्पतिवार की दोपहर शेर अली (32) अपने पड़ोसी चमन के साथ गोश्त खरीदने गए थे, दोनों के बीच 'पहले गोश्त खरीदने' को लेकर विवाद हुआ... इसी दौरान चमन ने दुकानदार के गोश्त काटने वाले चाकू से शेर अली पर हमला कर दिया.
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में शेर अली को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. सिंह ने बताया कि चमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
Annamalai: बीजेपी के तमिलनाडु चीफ के अन्नामलाई के खिलाफ दर्ज हुआ केस, ये है आरोप