UP News: नींद में पत्नी ने लिया जीजा का नाम तो पति ने कर दी पिटाई, मामला पहुंचा थाने ... ये खबर आई है यूपी के रामपुर से. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी नींद में बार-बार अपने जीजा का नाम ले रही थी. गुस्से में पति में गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी.
वहीं इस मामले पर पत्नी का कहना है कि उसे कोई डरावना सपना आया, जिसकी वजह से उसने जीजा का नाम लिया होगा. इसी बात पर दोनों के बीच हंगामा बढ़ गया तो दोनों थाने पहुंच गए. हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाते हुए वापस घर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दुनिया की प्रदूषित राजधानी में दिल्ली टॉप पर...प्रदूषण के मामले में भारत की ये है रैंकिंग
जानकारी के मुताबिक, युवक की शादी छह महीने पहले हुई थी. उसका आरोप है कि पत्नी सोते समय हमेशा अपने जीजा का नाम लेती रहती है. बीते रविवार रात करीब 12 बजे पत्नी फिर अपने जीजा का बार-बार नाम लेने लगी. फिर क्या था पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी.