Vadodara: वडोदरा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के बॉस ने टॉर्चर के चलते एक महिला कर्मचारी समेत दो कर्मचारियों को नौकरी छोड़नी पड़ी. इसका बदला लेने के लिए दोनों कर्मचारियों ने बॉस को हनीट्रैप में फंसाया और उसकी न्यूड तस्वीरें लेकर पत्नी समेत कई रिश्तेदारों को भेज दी. तीन महीने तक बर्दाश्त करने के बाद बॉस ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी.
ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: महाराष्ट्र में 'INDIA' को झटका! , राउत ने कह दी बड़ी बात
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके मुताबिक दोनों ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और चार महीने पहले बॉस से चैट करना शुरू किया. इस दौरान दोनों ने अश्लील फोटो भेजे. बॉस को लगा कोई महिला है और उससे चैट करने लगे धीरे-धीरे वो कर्मचारियों के झांसे में आ गया. इसका खुलासा उसने एफआईआर में भी की है.