पहले कारोबारी की बेरहमी से हत्या की, उसके शव को बोरे में बंद किया, पानी की टंकी के नीचे बने बेस के नीचे शव को गाड़ा और फिर सीमेंट और रेत के प्लास्टर से ढक दिया. पश्चिम बंगाल के भवानीपुर के रहने वाले कारोबारी भव्य लखानी की मौत और शव को ठिकाने लगाने के इस तरीके ने हर किसी को दंग कर दिया. इस मामले में पुलिस ने राज्य के निम्ता से अनिर्बान गुप्ता और सुमन दास को गिरफ्तार किया है. शव को बिजनेस पार्टनर के घर से ही बरामद किया गया है. दोनों की बीच करीब 21 लाख रुपये का विवाद होने की बात कही जा रही है.
पुलिस को आशंका है कि व्यापारिक दुश्मनी की वजह से कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि शव को छिपाने के लिए रात भर सीमेंट और रेत से उसे ढकने की कोशिश की गई. बताया गया कि कारोबारी भव्य लखानी की परिवार से आखिरी बार बात मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हुई थी और उसके बाद वो लापता हो गए. पुलिस देर रात जब भव्य लखानी के बिजनेस पार्टनर के घर तलाशी लेने गई तो कई विकेट बरामद हुए...आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं विकेटों से कारोबारी की हत्या की गई. पुलिस को घर में खून से सनी चादर और कई चादरें भी मिलीं. खौफनाक मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.
VIDEO: भारत का ऐसा कॉलेज, जहां हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र...हैरान कर देगी वजह