West Bengal: कोलकाता के सॉल्टलेक में 78 वर्षीय पूर्व आर्मी डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. 78 वर्षीय डॉक्टर जदुनाथ मित्रा का शरीर एक घर पर लहूलुहान मिला और बगल में उनकी पत्नी की शव पड़ा था. स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर जदुनाथ मित्रा को भर्ती कराया गया. मृतक महिला का नाम मंदिरा मित्रा बताया जा रहा है जिनकी उम्र करीब 70 साल थी.
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जो बांग्ला और अंग्रेजी में लिखा था. इस सुसाइड नोट में बांग्ला में केवल चार लाइन ही लिखी थीं. जिस हिस्से में अंग्रेजी लिखी थी, उसे पढ़कर पुलिस ने आशंका जताई है कि 78 वर्षीय पूर्व आर्मी डॉक्टर डिप्रेशन का शिकार थे.
इस बीच पुलिस ने सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की बात कही है. इस बात की जांच की जा रही है कि सुसाइड नोट जदुनाथ ने लिखा है या इसके पीछे कोई और रहस्य है. वहीं इस घर में एक किराएदार भी था और पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है.
Rajasthan: अलवर में गौ तस्करी के आरोप में चार लोगों की पिटाई