Crime: पिता को स्टंट के बारे में बताया तो भड़क गया युवक और फिर ACP को मारी कार से टक्कर

Updated : Feb 10, 2024 07:30
|
PTI

द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते पकड़े जाने के बाद पुलिस अधिकारी पिता का थप्पड़ खाने से गुस्साए युवक ने अपनी कार से उस एसीपी को टक्कर मार दी, जिसने उसे स्टंट करते हुए पकड़ा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार बरामद कर ली गई है.

एसीपी के घुटनों और पेट में चोटें आईं

पुलिस के अनुसार एसीपी (अपराध) वरुण दहिया के घुटनों और पेट में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वह इलाज के लिए कई दिन तक छुट्टी पर रहे. पुलिस ने बताया कि घटना 17 जनवरी की रात सेक्टर 10ए थाना क्षेत्र के गढ़ी हरसरू के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई जब एसीपी दाहिया और अपराध इकाई के एक निरीक्षक अपने सरकारी वाहन में गश्त पर थे. पुलिस ने बताया कि एसीपी ने सड़क पर एक युवक को एसयूवी में स्टंट करते देखा, युवक को रुकने के लिए कहा गया और फिर उससे पूछताछ की गई. 

जब युवक ने बताया कि उसके पिता गुरुग्राम पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) है, तो एसीपी दहिया ने उससे अपने पिता को बुलाने के लिए कहा. पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद एसपीओ मौके पर पहुंचे, उन्होंने एसीपी और निरीक्षक के सामने अपने बेटे को थप्पड़ मार दिया. पुलिस ने कहा कि थप्पड़ मारे जाने से गुस्साए युवक ने वहां से जाते वक्त एसीपी को कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद एसीपी जमीन पर गिर गए। इस दौरान निरीक्षक और पुलिस वाहन का चालक बाल-बाल बच गए.

उन्होंने बताया कि एसीपी दाहिया कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और इस सप्ताह ड्यूटी पर लौटे.आरोपी तरुण कुमार के खिलाफ सेक्टर 10 ए थाने में भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. हरसरू गांव के निवासी कुमार (25) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.

Viral Video: साइकिल के पहिए से बना देसी 'डाइनिंग टेबल' देखिये, आपके भी उड़ जाएंगे होश

Car

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?