Alpha: यशराज फिल्म्स ने अपनी पहली लेडी-लीड स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में आलिया भट्ट का ऑफिशियस अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म के नाम से भी पर्दा उठ गया है. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म का नाम 'अल्फा' होने वाला है. मेकर्स फिल्म अनाउंसमेट का एक धमाकेदार वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में आलिया दिखाई तो नहीं दो रही हैं, लेकिन उनका एक शानदार वॉयसओवर सुना जा सकता है.
वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया को कहते सुना जा सकता है कि 'ग्रीक वर्णमाला का सबसे पहला अक्षर और हमारे कार्यक्रम का आदर्श वाक्य. सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर. ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और हर जंगल में राज करेगा एक अल्फा.' टाइटल के खुलासे के साथ मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, अब समय आ गया है अल्फा गर्ल्स का, इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक्शन करेंगी और फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे'.
आपको बता दें, यशराज के लेडी-लीड स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'अल्फा' है. वहीं, इससे पहले मैन स्पाई यूनिवर्स में एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, टाइगर 3, वॉर, और पठान रिलीज हो चुकी हैं. 'अल्फा' के जरिए स्पाई यूनिवर्स की नई शुरूआत होने जा रही है. इसके अलावा वॉर 2 की शूटिंग जारी है. फिल्म में ऋतिक रोशन और नियर एनटीआर हैं.
ये भी देखिए: Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब