Virat Kohli jets off to London immediately after Mumbai celebration to meet Anushka Sharma and kids: विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत का जश्न मनाने के लिए बेताब हैं. क्रिकेटर मुंबई में टीम के साथ विक्ट्री परेड में शामिल होने के तुरंत बाद बाद लंदन रवाना हो गए. पैपराजी ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके बच्चे लंदन में ही हैंऔर वह अपने परिवार के साथ इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए एक्साइटेड हैं.
तीन दिन तक तूफान बेरिल की वजह से फंसे रहने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए बारबाडोस से लौट आई. विराट कोहली गुरुवार सुबह बारबाडोस से घर वापस लौटे और दिल्ली में आईटीसी मौर्य होटल में ठहरे जहां उनसे मिलने उनका परिवार भी पहुंचा.
कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा ने इस मौके की कई तस्वीरें शेयर की जिसमें क्रिकेटर अपने परिवार और भतीजे-भतीजी के साथ पोज देते दिख रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, 'जीत का जश्न मना रही हूं. हमें इनपर बहुत गर्व है.' भावना के इस पोस्ट पर अनुष्का ने कमेंट सेक्शन में तुरंत दिल वाले इमोजी के साथ रिप्लाई किया.
इससे पहले टीम इंडिया की जीते तुरंत बाद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में टीम इंडिया को बधाई दी थी. तो दूसरे में एक्ट्रेस ने पति विराट पर प्यार लुटाया. अनुष्का ने लिखा- और...मैं इस आदमी को प्यार करती हूं. बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम्हें अपना 'घर' बुलाती हूं. अब जाओ और मेरे इसे सेलिब्रेट करने के लिए स्पार्कलिंग वाटर का ग्लास लेकर आओ.
अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत के बाद इमोशनल मोमेंट्स की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोता देख हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता थी कि सभी के पास कोई गले लगाने के लिए तो है...हां, मेरी डार्लिंग, उन्हें 1.5 बिलियन लोगों ने गले लगाया है. क्या कमाल जीत और क्या लीजेंड अचीवमेंट है!! चैंपियन्स-बधाई.'
ये भी देखें : 'Kalki 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने की फिल्म के सीक्वल पर बात, 'पूरी तरह से कमल हासन...'