एक्टर विक्की कौशल स्टारर 'तौबा तौबा' गाने में विक्की के डांस की हर तरफ तारीफ हो रही है. कैटरीना के पति की तारीफ करने में सपरस्टार सलमान खान भी पीछे नहीं रहे. उन्हें विक्की का डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने डांस की एक क्लिप तक इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर ली दी.
सलमान ने विक्की की तारीफ करते हुए लिखा- 'विक्की, बहुत बढ़िया मूव्स, गाना भी अच्छा लग रहा है. शुभकामनाएं, विक्की कौशल'. सलमान के इस पोस्ट को काफी पसंद भी किया जा रहा है. विक्की ने भी सलमान के इस पोस्ट को शेयर करते हुए उनका धन्यवाद किया है. उन्होंने लिखा- 'सलमान सर, आप बहुत प्यारे हैं!!! बहुत-बहुत धन्यवाद....यह मेरे और पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है.'
बॉलीवुड के कई बड़े सीतारे भी विक्की के डांस मूव्स के फैन हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ऋतिक ने लिखा, 'बहुत बढ़िया यार... स्टाइल बहुत पसंद आया'. विक्की ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा- 'ऋतिक सर, मुझे लगता है कि आपको अंदाजा है कि ये मेरे लिए क्या मायने रखता है सर!!!'.
आपको बता दें कि 'तौबा तौबा' विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की मच अवेटेड फिल्म 'बैड न्यूज' का सॉन्ग वीडियो है. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. तृप्ति के किरदार को पता चलता है कि वे दो अलग-अलग लोगों से जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही है. ये फिल्म इसी महीने 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं लोगों का मानना है कि एक्टर ने तौबा तौबा गाने म में एकदम किलर परफॉर्मेंस दी है.
ये भी देखिए: Mirzapur 3: ऋचा चड्ढा ने सीरीज देख पति अली फजल पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस किया शो का पहला रिव्यू