Gurugram Accident: हरियाणा के गुरुग्राम के फर्रुखनगर में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार वाली अर्टिगा कार ने केंटर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
इसके अलावा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कार सवार लोग सीकर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि ये लोग गढगंगा में अस्थि विसर्जन कर वापस राजस्थान के सीकर लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दोपहर दो बजे के आसपास घटी। जानकारी के मुताबिक, कैंटर को पीछे से अर्टिगा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद यह हादस हुआ.