हरियाणा के करनाल में मंगलवार को रेल हादसा हुआ. बताया गया कि करनाल जिले में तरावड़ी के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी से कुछ कंटेनर पटरी पर गिर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान होने की बात अबतक सामने नहीं आई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी.
बताया गया, ‘‘ हादसे में आठ कंटेनर गिर गए. रेलवे अधिकारी इसके कारणों की जांच कर रहे हैं. अंबाला-दिल्ली मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन इसमें कुछ घंटे और लगेंगे.