Gurugram Factory Blast: गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात विस्फोट के बाद आग लग गई. हादसे में दो मजदूरों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट की सूचना मिलने पर मौके पर करीब 24 दमकल की गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेडकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अधिकारियों की मानें तो मौके पर अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है. घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि अभी मलबे में कई और श्रमिक दबे हो सकते हैं. उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. बता दें कि देर रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- Anti Paper Leak Law लागू, तीन से पांच साल तक की सजा का है प्रावधान